लक्षण और मैथ्यूज ने श्रीलंका को दिलाई पहली जीत
जोहानसबर्ग। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी और पदार्पण गेंदबाज लक्षण संदाकन (23 रन पर 4 विकेट) की गेंदबाजी से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में करीब एक महीने बाद जाकर जीत का स्वाद चखा और दूसरा टी-20 मैच 3 विकेट से जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर में मेजबान टीम 113 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीता जो उसकी दौरे में पहली जीत भी है। मैच में मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाकर नाबाद 54 रन की मैन ऑफ द मैच पारी खेली।
हालांकि लक्ष्य से 7 विकेट दूर रहते हुए श्रीलंकाई कप्तान अपनी एड़ी चोटिल कर बैठे जिससे वह अब अगले कुछ सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे। मैथ्यूज से पहले नुवान प्रदीप और दानसुका गुआनथिलाका भी चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। आसान लक्ष्य के सामने भी वैसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा और 7 में से 5 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके।
ओपनर निरोशन डिकवेला ने 22 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल ने 22 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका के लिए लुगी एनगिडी ने 19 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वेन पार्नेल और जेजे स्मुथ को 1 एक विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी पारी में भी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और हीनो कुन्ह ने 29 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया। विकेटकीपर मंगाल्सो मोसेले और डेविड मिलर ने 11-11 रन, फरहान बेहारडिएन ने 27 रन और आरोन फैंगिसो ने 13 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए टी-20 में अपना पहला मैच खेल रहे लक्षण ने लगातार अंतराल पर 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इशुरू उदाना ने 13 रन और नुवाल कुलशेखरा ने 2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच निर्णायक टी-20 मेच 25 जनवरी को केपटाउन में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज 28 जनवरी से शुरू होगी। (वार्ता)