• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews, Sri Lanka, captain, ODI series, England Sri Lanka ODI series
Written By
Last Modified: कार्डिफ , रविवार, 3 जुलाई 2016 (19:21 IST)

एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी छोड़ने की योजना नहीं

एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी छोड़ने की योजना नहीं - Angelo Mathews, Sri Lanka, captain, ODI series, England Sri Lanka ODI series
कार्डिफ। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम वनडे मुकाबले में 122 रनों से शिकस्त के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि सीरीज में हार निराशाजनक है बावजूद इसके अभी उनका कप्तान पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। 
सीरीज का पहला मैच टाई रहा था जबकि तीसरा मैच बेनतीजा रहा था। शेष तीनों मैच जीतते हुए इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। मैथ्यूज ने वर्ष 2013 में वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी संभाली थी जबकि ट्वंटी-20 टीम की कमान उन्होंने इसी वर्ष आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप के पहले संभाली है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद बेहद निराश मैथ्यूज ने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा होते हैं। बतौर कप्तान यह समय मेरे लिए बेहद कठिन है लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ सकते।
 
मैथ्यूज ने कहा कि सीरीज के कुछ मैच बेहद नजदीकी रहे। खिलाड़ियों ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और मुझे उम्मीद है कि इस हार के गम को पीछे छोड़ते हुए हम भविष्य में मैच जीतने में सफल रहेंगे। 
 
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि पिछले कुछ समय से टीम के प्रदर्शन में गिरावट जरूर आई है लेकिन हम सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हम कुछ मौकों पर चूक गए, जो अंतत: हम पर भारी पड़ी। स्टार ऑलराउंडर ने इंग्लैंड की टीम की तारीफ करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पूर्व रणजी क्रिकेटर कपिल सेठ का निधन