मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews Lasith Malinga
Written By
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:32 IST)

मैथ्यू और मलिंगा की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वापसी

मैथ्यू और मलिंगा की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वापसी - Angelo Mathews Lasith Malinga
कोलंबो। फिटनेस हासिल कर चुके एंजेलो मैथ्यूज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लीग में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की भी 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 
 
मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे और बांग्‍लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। हालांकि वे फिलहाल भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेल रहे हैं और फिट हैं।
          
जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मलिंगा को भी राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। वह घुटने की चोट के कारण टी 20 विश्वकप से बाहर रहे मलिंगा अपने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद वापसी कर रहे हैं। 33 वर्षीय मलिंगा ने वर्ष 2011 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अपना आखिरी 191वां वनडे मैच वर्ष 2015 में खेला था। मलिंगा ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी 20 क्रिकेट में वापसी की है।
        
श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने दो खिलाड़ियों दिलरूवान परेरा और दनुष्का गुनाथिलाका को स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना है। मैथ्यून ने कहा, मुझे लगता है कि हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है। हम 17 खिलाड़ियों के साथ दौरे पर जा रहे हैं और इससे हमारे पास बेहतर विकल्प होंगे। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता भी है तो हमें परेशानी नहीं होगी।
                
29 वर्षीय मैथ्यूज ने कहा, हमारे पास यह सीरीज श्रीलंकाई क्रिकेट को वापिस ऊंचा दर्जा दिलाने का मौका होगा। यह हमारे पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वापिस स्वदेश लाने के लिए भी अच्छा मौका है। मैथ्यूज 2014 विश्वकप टी 20 में भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।
 
टीम इस प्रकार है : 
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपूल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुशाल परेरा, कुशाल मेंडिस, चमारा कापूगेदेरा, असेला गुणारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवाल कुलशेखरा, तिषारा परेरा, लक्ष्ण संदाकन, सीकुगे प्रसन्ना। (भाषा)