मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. एंड्रयू स्ट्रास ईसीबी क्रिकेट समिति के चेयरमैन नियुक्त
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (15:42 IST)

एंड्रयू स्ट्रास ईसीबी क्रिकेट समिति के चेयरमैन नियुक्त

Andrew Strauss
लंदन। हाल में नाइट की उपाधि से नवाजे गए पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें देश में प्रत्‍येक स्तर पर खेल की प्रगति पर निगाह रखनी होगी।

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्ष के स्ट्रास को मंगलवार को नाइट की उपाधि दी गई थी। वे 2015 से पिछले साल तक इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी रूथ की देखभाल करने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था जिनका पिछले साल दिसंबर में फेंफड़े के कैंसर से निधन हो गया था।

स्ट्रास ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलकर 7037 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2 एशेज श्रृंखलाएं जीतने के साथ नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी के संन्यास पर पत्नी साक्षी ने तोड़ी चुप्पी