• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Mark Wood
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2019 (09:29 IST)

एशेज श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड

एशेज श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड - Fast bowler Mark Wood
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने की चोट के कारण मौजूदा एशेज श्रृंखला में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे। वुड ने अपने देश को पिछले महीने विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उसी दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।

डरहम के इस तेज गेंदबाज ने 25.72 के औसत से 18 विकेट चटकाए थे। वुड को इंग्लैंड की एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था। विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली जीत के दौरान उनकी पसली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिससे उनका लार्ड्स और हेडिंग्ले में एशेज श्रृंखला के मैच में नहीं खेलना निश्चित था।

इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वुड घुटने की समस्या के अलावा टखने की चोट से जूझ रहे हैं। टीम के बयान के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप के दौरान लगी चोट को ठीक कराने के लिए घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। वे इसके लिए रिहैब जारी रखेंगे। इन चोटों के कारण वे सत्र के बचे हुए सत्र में क्रिकेट खेलने के उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें
कोहली बोले, वेस्टइंडीज दौरा ऋषभ पंत के लिए बड़ा मौका