गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andrew Bari McDonald IPL Rajasthan Royals Coach
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (19:25 IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख कोच बने

Australia
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के आगामी सत्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड को 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए अपनी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। 
 
राजस्थान ने सोमवार को इसकी घोषणा की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का कोचिंग में बेहतरीन अनुभव रहा है और वह लीसेस्टरशायर, विक्टोरिया और मेलबोर्न रेनेगेड्स के लिए कोचिंग कर चुके हैं। ळ
 
38 साल के एंड्रयू ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से 4 टेस्ट खेले हैं और शैफील्ड शील्ड में विक्टोरिया को खिताब तक पहुंचाया था। विक्टोरिया के निवासी एंड्रयू फिर मेलबोर्न रेनेगेड्स से जुड़े और इस वर्ष बिग बैश लीग का खिताब दिलाने में अहम योगदान निभाया। 
 
एंड्रयू वर्ष 2009 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद वह वर्ष 2012-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े और बाद में उसके गेंदबाज़ी कोच भी रहे। एंड्रयू ने अपनी नई भूमिका पर खुशी जताते हुए कहा, मैं रॉयल परिवार से जुड़कर बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। राजस्थान मेरे लिए नई टीम है और मैं उसके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें
अश्विन की गेंद पर चोटिल हुए रिद्धिमान साहा, अंतिम टेस्ट के चौथे दिन खेलना संदिग्ध