सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCAMadhav Apte
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (17:54 IST)

भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को MCA की शोकसभा

भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को MCA की शोकसभा - MCAMadhav Apte
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को शोकसभा का आयोजन करेगा। आप्टे का 86 साल की उम्र में 23 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
 
एमसीए ने ट्वीट कर बताया कि भारत और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी एवं हम सबके चहेते माधव आप्टे की याद में एमसीए के तत्वावधान में संबद्ध क्लबों के सदस्यों, क्रिकेटरों और अंपायरों की एक शोकसभा का आयोजन 22 अक्टूबर 2019 को अपराह्न 4 बजे वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में किया जाएगा।
 
आप्टे ने भारत की ओर से 7 टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक की मदद से 542 रन बनाए। उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में माधव आप्टे ने 67 मैचों में 6 शतकों और 16 अर्द्धशतकों की बदौलत 3,336 रन जुटाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 165 रन रहा।
 
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की सालाना आमसभा 23 अक्टूबर का होनी है और ऐसे में कई खिलाड़ी शहर में मौजूद रहेंगे। इनमें से कुछ के शोकसभा में शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
अंतिम टेस्ट क्रिकेट में टॉस जी‍तने के लिए किसी दूसरे को भी भेजने के लिए बेताब हैं डु प्लेसिस