गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andre Russell, West Indies
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (17:05 IST)

आंद्रे रसेल भी दिखाई देंगे फिल्म में

Andre Russell
मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अपने साथी क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के नक्शे कदम पर चलते हुए संगीत और फिल्मों के क्षेत्र में अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं। ब्रावो के गाने ‘‘चैंपियन’’, ‘‘जैगरबम’’ और ‘‘ट्रिप अभी बाकी है’’ भारत में सफल रहे थे।
 
लॉस एंजिल्स स्थित जैमिनीम्यूजिक ने 28 वर्षीय रसेल के पहले अलबम को प्रोड्यूस किया है। इसी कंपनी ने इस साल आए   जस्टिन बीबर के हालिया अलबम ‘सॉरी’ को भी प्रोड्यूस किया है। एक बयान में रसल ने कहा कि यह सच है कि मैं फिल्मों में संभावनाएं तलाश रहा हूं। मैं इस साल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो लॉन्च कर रहा हूं और इसका मुख्य फोकस भारत है और इसके बाद संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों  में भी अभिनय करूं।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मांजरेकर ने पोलार्ड पर टिप्पणी पर दिया यह बयान