रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ambati rayudu suspended bowling international cricket
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जनवरी 2019 (14:13 IST)

अंबाती रायुडू पर ICC की कार्रवाई, गेंदबाजी पर लगाया बैन

अंबाती रायुडू पर ICC की कार्रवाई, गेंदबाजी पर लगाया बैन - ambati rayudu suspended bowling international cricket
दुबई। ICC ने अंबाती रायुडू के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि इस भारतीय क्रिकेटर ने 14 दिन की निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने संदिग्ध एक्शन की जांच कराने से इंकार कर दिया। रायुडू के एक्शन की शिकायत 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे के दौरान की गई थी।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि इस खिलाड़ी ने 14 दिन की समय सीमा के भीतर अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने से इंकार कर दिया लिहाजा उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। गेंदबाजी एक्शन की वैधता संबंधी आईसीसी नियमों के प्रावधान 4.2 के तहत उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
 
आईसीसी ने कहा कि उसकी जांच होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। उसे यह दिखाना होगा कि वह वैध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर सकता है। रायुडू बीसीसीआई की सहमति से घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। रायुडू मूल रूप से बल्लेबाज हैं और वनडे क्रिकेट में अब तक 49 मैचों में सिर्फ 121 गेंद डाली हैं।
ये भी पढ़ें
तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती