मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ambati Rayudu may soon step on Political pitch meets Jagan Mohan Reddy
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2023 (17:35 IST)

अंबाती रायुडू जल्द उतर सकते हैं राजनीति की पिच पर, इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव

अंबाती रायुडू जल्द उतर सकते हैं राजनीति की पिच पर, इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव - Ambati Rayudu may soon step on Political pitch meets Jagan Mohan Reddy
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर Ambati Rayudu अंबाती रायुडू जल्द ही राजनीतिक पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री Jagan Mohal Reddy जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की और एक मीडिया चैनल की मानें तो अगले साल लोकसभा चुनाव वह  YSRCP वाएएसआरसीपी से लड़ सकते हैं।
38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने हाल ही में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2019 में वह संन्यास ले चुके थे।उल्लेखनीय है कि रायडू ने 55 एकदिवसीय मैचों में 47.05 के औसत से 1694 रन बनाए हैं। इनमें उनके 3 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।  टी20 क्रिकेट में वह सीएसके का अभिन्न अंग रहे। रायुडू ने 203 आईपीएल मैच खेलकर 4348 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने कुछ समय के लिये मुंबई इंडियंस में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी।टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 602 रन बनाये थे।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए रायुडू को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद भी उन्हें बैक-अप के तौर पर भी नहीं चुना गया। इस बात है नाराज होकर उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। हालांकि 2 महीने बाद ही अपने निर्णय से पलटकर वह हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लग गए थे। हालांकि राजनीति में जाने के बाद उन्हें कई बार यू टर्न लेना पड़ सकता है क्योंकि यह पिच ही ऐसी है।
ये भी पढ़ें
Naveen Ul Haq ने उनके और Virat Kohli के बीच की बहस का किया खुलासा, कहा विराट ने ज़ोर से पकड़ा था हाथ