गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alviro Petersen charged with match-fixing
Written By
Last Modified: जोहानिसबर्ग , रविवार, 13 नवंबर 2016 (12:06 IST)

मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसे पीटरसन

मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसे पीटरसन - Alviro Petersen charged with match-fixing
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अलविरो पीटरसन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई जांच बाद मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया गया है।
 
दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड की जांच के बाद अलविरो के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया गया है और उन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। बोर्ड ने पीटरसन को इन आरोपों का जवाब देने के लिए चौदह दिन का समय दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि पीटरसन पर यह आरोप 2015 में हुई रैम स्लैम ट्वंटी-20 चैलेंज सीरीज में कई मैचों को फिक्स करने की गतिविधियों में शामिल होने के लिए लगाया गया है।
 
स्पिन गेंदबाज गुलाम बोडी पर जांच दौरान आरोप स्वीकार करने के बाद 20 वर्ष का तथा विकेटकीपर थामी त्सोल्किले पर 12 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है जबकि पुमेलेला मत्शिकवे, इथी मभलाती और योन शिमेस पर भी बोडी से पैसा लेने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।
 
रिपोर्ट के अनुसार पीटरसन पर मैचों को फिक्स करने या अनुचित ढंग से प्रभावित करने, या मैच फिक्स करने या अनुचित ढंग से प्रभावित करने के प्रयासों में सम्मिलित होने का आरोप लगाया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
होबार्ट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा