तीसरे टेस्ट में रोहित के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी निगाहें
जो सभी क्रिकेट विश्लेषक सोच रहे थे वह हो ही गया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गुरुवार को जब मैदान में उतरेगी तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह बल्ला थामे दिखेंगे।
अब तक खेले गए 32 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 46 की औसत से 2141 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और एक दोहरा शतक है।
लेकिन इन आंकड़ों का दूसरा पहलू देखें तो रोहित की बड़ी पारियां वेस्टइंडीज श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ आया है। अगर किसी बड़ी टीम के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया भी है तो वह भारतीय पिच पर।
टेस्ट रैंकिग में सोलहवें स्थान पर काबिज रोहित शर्मा को न केवल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की गति बल्कि उनकी गेंदो की स्विंग भी परेशान करने वाली है, इस कारण सभी फैंस की नजरें उनके प्रदर्शन पर रहेंगी।
उनके साथ देने वाले शुभमन गिल ने कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली है लेकिन झलकियां दिखा दी हैं। ऐसा ही भारतीय फैंस यह उम्मीद करेंगे कि वनडे की तरह टेस्ट में भी रोहित टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित हों। यह जरूरी भी है क्योंकि टीम में विराट कोहली नहीं है।(वेबदुनिया डेस्क)