• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aleem Dar, retired Pakistani umpir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (20:10 IST)

अंपायर अलीम डार ने नहीं लेंगे संन्यास

Cricket News
कराची। शीर्ष पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने उन अटकलों को खारिज किया कि वह आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल से संन्यास लेने की योजना बना रहे थे और उन्होंने कहा कि वह 2019 में अगले वनडे विश्व कप तक जारी रखने के इच्छुक हैं।
48 वर्षीय डार  ने 100 टेस्ट में अंपायरिंग की है। उन्होंने कहा कि उनकी खेल से संन्यास लेने की कोई इच्छा नीं है क्योंकि आईसीसी को उनके प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं है।
 
उन्होंने यहां लाहौर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैंने संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा है बल्कि मैं अगले विश्व कप तक अंपायरिंग करना चाहता हूं लेकिन यह फैसला आईसीसी को करना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुरली विजय ने खोला नौवां शतक लगाने का राज