• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, England cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (18:13 IST)

कुक बोले, उपमहाद्वीप में परिस्थितियां होंगी चुनौतीपूर्ण...

कुक बोले, उपमहाद्वीप में परिस्थितियां होंगी चुनौतीपूर्ण... - Alastair Cook, England cricket team
चटगांव। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि उपमहाद्वीप में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण है और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।          
उपमहाद्वीप में इंग्लैंड को 10 सप्ताह रहना है और इस दौरान उसे बांग्‍लादेश के साथ दो टेस्ट मैच और फिर भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां शुरू होगा और कुक इस सीरीज में हमवतन एलेक स्टीवार्ट के 133 मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कुक 131 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। 
           
कुक ने कहा, आपको सबसे पहले यहां पर परिस्थितियों के अनुसार तालमेल बिठाना होगा और इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण है। उपमहाद्वीप में हमें 10 सप्ताह रहना है जो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है। आपको यहां पर आसानी से न तो विकेट मिलेंगे और न ही जल्दी रन बनेंगे। दिन के आखिरी सत्र में जल्दी-जल्दी विकेट गिरते हैं। इसी का नाम टेस्ट क्रिकेट है। 
         
उन्होंने कहा कि टीम को नौ सप्ताह के दौरान सात टेस्ट मैच खेलने हैं और इसी के अनुसार कार्यक्रम में फेरबदल किया जाएगा। इंग्लिश कप्तान ने कहा, टीम अपना सामूहिक प्रयास करेगी, लेकिन फिर भी तेज गेंदबाजों का सातों मैच में खेलना मुश्किल होता है। इसलिए हम टीम में संभावित बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए हमें यहां की चुनौतियों से पार पाना होगा। 
          
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और टेस्ट शतक बनाने वाले कुक ने 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर हसीब हमीद और 22 वर्षीय बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर कहा, दोनों ही काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनके साथ पारी की शुरुआत करना मेरे लिए  काफी उत्साह की बात है। ये मेरा फर्ज बनता है कि में उनका समर्थन करूं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चयनकर्ता बनने के इच्छुक स्टीव वॉ और जेसन गिलेस्पी