शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, England captain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (18:50 IST)

एलेस्टेयर कुक अगले वर्ष तक कप्तान रहेंगे : स्ट्रास

एलेस्टेयर कुक अगले वर्ष तक कप्तान रहेंगे : स्ट्रास - Alastair Cook,  England captain
विशाखापट्‍टनम। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा है कि मौजूदा टीम कप्तान एलेस्टेयर कुक की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वह अगले वर्ष तक टीम के कप्तान बने रहेंगे। 
       
     
स्ट्रास ने यहां सवाददाताओं से कहा, 31 वर्षीय कुक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं और उनके अगले वर्ष भी टीम की कमान संभाले रहने की संभावना है।
 
कुक ने हाल ही में एक क्रिकेट मैगजीन से बातचीत में कहा था कि मुझे नहीं पता कि मैं कितने दिनों तक टीम का कप्तान रहूंगा। यह अवधि दो महीने भी हो सकती है या एक वर्ष भी हो सकती है। उनके इस बयान के बाद उनकी कप्तानी के बारे में अनिश्चतता पैदा हो गई थी। 
              
स्ट्रास ने कहा, कुक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह अब भी युवा हैं और टीम की अगुवाई में सहज महसूस कर रहे हैं। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में उनकी कप्तानी से हटाने का कोई मतलब नहीं है।                    
उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तानी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक माइक आथर्टन के 54 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। कुक ने वर्ष 2012 में स्ट्रास से कप्तानी संभाली थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गंभीर की जगह हिम्मतसिंह खेल सकते हैं रणजी मैच