गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook Ashes Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (16:23 IST)

कुक के रिकॉर्ड दोहरे शतक से इंग्लैंड मजबूत

कुक के रिकॉर्ड दोहरे शतक से इंग्लैंड मजबूत - Alastair Cook Ashes Test
मेलबोर्न। एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 164 रन की बढ़त के साथ मैच पर शिकंजा कस दिया। श्रृंखला के पहले 4 मैचों में बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहे पूर्व कप्तान कुक 409 गेंद में 27 चौकों की मदद से 244 रन बनाकर खेल रहे हैं जिससे इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 491 रन बना लिए हैं।

जेम्स एंडरसन दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। कुक अपनी इस पारी के दौरान मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचड्र्स की 1984 में खेली 208 रन की पारी को पीछे छोड़ा।

इससे पहले उन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के वाली हैमंड के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा जिन्होंने 1928 में यहां 200 रन बनाए थे। कुक इसी पारी के दौरान सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में भी छठे स्थान पर पहुंच गए। अपना 151वां टेस्ट खेल रहे कुक के नाम पर अब 11956 रन दर्ज हैं।

पहले 4 मैच जीतकर श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम सत्र में रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रही। स्टुअर्ट ब्रॉड (56) ने कुक का अच्छा साथ देते हुए उनके साथ 9वें विकेट के लिए 110 गेंद में 100 रन जोड़े। पैट कमिंस (117 रन पर 4 विकेट) ने ब्रॉड को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

कुक ने विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा दिए 2 जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। स्मिथ ने बुधवार को 66 रन पर स्लिप में कुक का कैच छोड़ने के बाद गुरुवार को 153 रन के निजी स्कोर पर स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपकाया। इंग्लैंड ने गुरुवार को 299 रन जोड़कर 7 विकेट गंवाए।

सुबह के सत्र में कप्तान जो रूट एक बार फिर अर्द्धशतक को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। वह पैट कमिंस की बाउंसर को हुक करने की कोशिश में हवा में लहरा गए और डीप स्क्वेयर लेग पर लियोन ने उनका कैच लपका। इंग्लैंड के कप्तान ने सुबह आते की श्रृंखला का अपना तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन 61 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

उन्होंने कुक के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने वाले डेविड मालन 14 रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा हो गए। मालन ने कुक से सलाह के बाद डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया लेकिन रीप्ले में उनके बल्ले पर 'हॉट स्पॉट' का निशान दिखा और ऐसे में अगर वह रैफरल लेते को नॉटआउट करार दिए जाते।

इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में जानी बेयरस्टा (22) और मोईन अली (20) के विकेट गंवाए। लियोन (109 रन पर 4 विकेट) ने बेयरस्टा को विकेटकीपर टिम पेन के हाथो कैच कराया जबकि मोईन इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर शान मार्श को कैच दे बैठै। मौजूदा श्रृंखला की 7 पारियों में लियोन ने 6ठी बार मोईन को आउट किया। चाय के बाद क्रिस वोक्स (26) ने कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि जोश हेजलवुड (95 रन पर 4 विकेट) की गेंद पर पदार्पण कर रहे टाम कुरेन (04) भी विकेटकीपर को कैच दे बैठे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रुणाल की शादी में पहुंचे सचिन, अंबानी और अमिताभ