• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane, Mohammed Shami, Shardul Thakur, India England Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:33 IST)

रहाणे को चोट लगी, शमी के विकल्प होंगे ठाकुर

रहाणे को चोट लगी, शमी के विकल्प होंगे ठाकुर - Ajinkya Rahane, Mohammed Shami, Shardul Thakur, India England Test
मुंबई। भारत कई चोटों की समस्या से जूझ रहा है जिसमें बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह मनीष पांडे ने ली है।
बुधवार को नेट के दौरान 1 गेंद रहाणे को लग गई और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि वे इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे जिसमें भारत 2-0 से बढ़त बनाए है।
 
पांडे को रहाणे की जगह शामिल कर लिया गया है, मध्यम गति के शार्दुल ठाकुर को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर बुलाया गया है, जो घुटने में सूजन से जूझ रहे हैं।
 
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की प्रगति पर कड़ी नजर रखे है और उसकी भागीदारी पर फैसला चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले लिया जाएगा। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उत्तरप्रदेश में जन्मे बंगाल के तेज गेंदबाज शमी के खेलने पर फैसला बुधवार को शाम को लिया जाएगा।
 
कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि हम शाम में फैसला लेंगे कि उसका (मोहम्मद शमी) घुटना कैसा है। मोहाली टेस्ट के बाद उसके घुटने में थोड़ी सूजन थी इसलिए हमें इस पर सही फैसला लेना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्रीनपार्क में बनेगा थ्री टियर ड्रेसिंग रूम