• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Greenpark stadium
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (19:28 IST)

ग्रीनपार्क में बनेगा थ्री टियर ड्रेसिंग रूम

ग्रीनपार्क में बनेगा थ्री टियर ड्रेसिंग रूम - Greenpark stadium
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में थ्री टियर ड्रेसिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण को अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच से पहले ही पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। ग्रीनपार्क में निर्माणाधीन ड्रेसिंग रूम को थ्री टियर बनाने के पीछे उद्देश्य यह माना जा रहा है कि खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों को बैठने का मौका मिलेगा और उनकी गोपनीयता बरकरार बनी रहेगी।
 
थ्री टियर ड्रेसिंग रूम में सबसे नीचे खिलाड़ियों के बैठने की व्यवस्था है, तो पहली मंजिल पर बोर्ड के अधिकारी व तीसरे माले पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था होगी। माना जा रहा है कि स्टेडियम में 26 जनवरी को ट्वंटी-20 मैच से पहले ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
 
खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे जोन में किसी का भी प्रवेश नहीं होगा। उनके बैठने वाले स्थान को खास तौर पर फुल प्रूफ बनाने के लिए ग्लेजिंग से कवर किया जाएगा और वहां पर सीमेन्ट की रंगीन टाइल्स लगाई जा रही हैं।
 
लिफ्ट के सहारे खिलाड़ी बेसमेंट में बने जिम और डायनिंग हाल में जा सकेंगे, वहीं दूसरी मंजिल में अधिकारियों के लिए कमरों का निर्माण किया जा रहा है। उसमें आगे की ओर तीसरे माले में बनाए जा रहे स्टैण्ड की कुर्सियों का रंग पीला और लाल रखा गया है। (वार्ता)