• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajaz Patel dropped from Newzealand test team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (12:12 IST)

एक पारी में 10 भारतीय विकेट लेने वाले ऐजाज पटेल को न्यूजीलैंड टीम ने किया टेस्ट टीम से ड्रॉप

एक पारी में 10 भारतीय विकेट लेने वाले ऐजाज पटेल को न्यूजीलैंड टीम ने किया टेस्ट टीम से ड्रॉप - Ajaz Patel dropped from Newzealand test team
क्राइस्टचर्च: भारत के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर ‘परफेक्ट 10’ का अद्भुत कारनामा करने वाले स्पिनर अजाज पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। पटेल ने भारत की पहली पारी में 119 रन देकर 10 विकेट लिये थे और इस तरह से जिम लेकर और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हुए थे।पटेल ने इस मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिये लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत पायी।

47.5 ओवरों में उन्होंने 119 रन देकर 10 विकेट लिए। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने भारतीय टीम के पहले 2 विकेट लिए। ऐसा लग रहा था कि कोई कीवी गेंदबाज  इस टेस्ट में विकेट ले ही नहीं पाएगा। दूसरी पारी में उन्होंने 106 रन देकर 4 विकेट लिए।

इसके अलावा कानपुर टेस्ट को ड्रॉ़ कराने में भी ऐजाज पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। 23 गेंदो में 2 रन की अमूल्य पारी ने न्यूजीलैंड को इस हार से बचाया था। अंतिम ओवर भी ऐजाज पटेल ने ही खेला था और घातक रविंद्र जड़ेजा को अपना विकेट लेने से रोका था।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद पटेल बांग्लादेश के खिलाफ एक जनवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाये।टेस्ट मैच माउंट मौनगानुई के बे ओवल और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जाएंगे जहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है।

घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर और मैट हेनरी के अलावा तेज गेंदबाजी आलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में लिया है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आलराउंडर रचिन रविंद्र संभालेंगे।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘अजाज के भारत में रिकार्ड प्रदर्शन के बाद उनके लिये बुरा लग रहा है लेकिन हम चयन में हमेशा परिस्थितियों का ध्यान रखते हैं तथा हम चुने गये खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ यहां की पिचों पर खेलने के लिये सर्वश्रेष्ठ मानते हैं।’’

कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की अगुवाई करेंगे। डेवोन कॉनवे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। वह टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गये थे।
 

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।