रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Air India wins Goswami title with Prince's deadly bowling
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (17:51 IST)

प्रिंस की घातक गेंदबाजी से एयर इंडिया ने जीता गोस्वामी खिताब

प्रिंस की घातक गेंदबाजी से एयर इंडिया ने जीता गोस्वामी खिताब - Air India wins Goswami title with Prince's deadly bowling
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अजमल खान सीसी को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 46वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (रजिस्टर) का खिताब जीत लिया। 
 
एयर इंडिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। अजमल खान सीसी ने 32.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 160 रन बना सकी। मयंक रावत ने 35 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली।

अरुण चपराना ने 45 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। एयर इंडिया की तरफ से प्रिंस यादव ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में केवल 26 रन देकर 4 विकेट झटके। 
 
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए एयर इंडिया की अच्छी शुरुआत हुई। रजत भाटिया ने 26 गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। सचिन राणा ने 24 गेंद खेलकर 6 चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

राजेश शर्मा ने 45 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन, रोहन राठी ने 36 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन और ललित यादव ने 44 गेंदों एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। 
 
एयर इंडिया ने लक्ष्य 30.1 ओवर में हासिल कर लिया। अजमल खान सीसी की तरफ से अमन जैनवाल और पुलकित नारंग ने 2-2 विकेट हासिल किए। 
 
पुरस्कार वितरण समारोह में विजय दहिया (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) और राजन मनचंदा (जॉइंट सेक्रेटरी डीडीसीए) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रोहन राठी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब प्रमोद चंदीला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रिंस यादव, सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी रजत भाटिया और उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार वैभव सूद को दिया गया। 
 
प्रिंस यादव (एयर इंडिया) को शानदार गेंदबाजी के लिए कीमती व विलोफॉरयू मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार कीमती लाल कीमती स्पोर्ट्स द्वारा दिया गया।
ये भी पढ़ें
जेके नेशनल रेसिंग के लिए 6 सदस्यीय महिला टीम का चयन