शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aditya Sarwate, Vidarbha, Ranji Trophy
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (19:45 IST)

गत चैम्पियन विदर्भ रणजी ट्रॉफी का खिताब बचाने से 5 विकेट दूर

गत चैम्पियन विदर्भ रणजी ट्रॉफी का खिताब बचाने से 5 विकेट दूर - Aditya Sarwate, Vidarbha, Ranji Trophy
नागपुर। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर आदित्य सरवटे (13 रन पर 3 विकेट) की एक और घातक गेंदबाजी से गत चैंपियन विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपना खिताब बचाने से पांच विकेट दूर रह गया है।
 
विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए और सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा लेकिन सौराष्ट्र ने बुधवार को चौथे दिन की समाप्ति तक अपने पांच विकेट मात्र 58 रन पर खो दिए। सौराष्ट्र को भी पहली बार चैंपियन बनने के लिए 148 रन की जरुरत है जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं। 
 
विदर्भ ने पिछले साल दिल्ली को हराकर खिताब जीता था जबकि सौराष्ट्र की टीम 2015-16 के फाइनल में मुंबई से हारी थी। विदर्भ को अपना खिताब बरकरार रखने के लिए पांच विकेट की जरुरत है। 
 
विदर्भ ने चौथे दिन दो विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरु किया। विदर्भ की दूसरी पारी 92.5 ओवर में 200 रन पर समाप्त हुई। नाबाद बल्लेबाज गणेश सतीश ने 24 रन से आगे खेलते हुए 35 रन बनाए जबकि वसीम जाफर पांच रन से आगे खेलते हुए 11 रन बनाकर आउट हुए। 
 
मोहित काले ने 94 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन और आदित्य सरवटे ने 133 गेंदों में पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 49 रन बनाए। 10वें नंबर के बल्लेबाज उमेश यादव ने 15 रन का योगदान दिया। अक्षय कार्नेवार ने 18 रन बनाए।

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 36.5 ओवर में 96 रन देकर छह विकेट लिए जबकि कमलेश मकवाना को 51 रन पर दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 28 ओवर के खेल में ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। सरवटे ने स्नेल पटेल (12), हार्विक देसाई (8) और स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0) के विकेट लिए।

पुजारा पहली पारी में एक रन बनाकर आउट हुए थे और तब भी उनका विकेट सरवटे ने लिया था। अर्पित वास्वदा (5) को उमेश यादव ने और शेल्डन जैकसन (7) को अक्षय वखारे ने आउट किया। स्टंप्स के समय विश्वराज जडेजा 23 और मकवाना दो रन बनाकर क्रीज पर थे।