• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ab Deliverers Match against Gujrat
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2016 (13:37 IST)

एबी डिविलियर्स ने जिता तो दिया पर कहा, मैं घबरा गया था

एबी डिविलियर्स ने जिता तो दिया पर कहा, मैं घबरा गया था - ab Deliverers Match against Gujrat
रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज अब्राहम बैंजामिन डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।


रायॅल चैलेंजर्स बंगलोर को इस खास मैच में चार विकेट से जीत दिलाने के बाद मैन ऑफ द मैच एबी डी'विलियर्स ने कहा कि मैच में एक समय वे बहुत घबरा गए थे।
 
डी'विलियर्स ने 47 गेंदों में 5 चौके व इतने ही छक्‍कों की मदद से 79 रन की मैच विजयी पारी खेली। डी'विलियर्स ने आरसीबी को 68 रन पर छह विकेट गिरने की बेहद खराब स्थिति से उबारकर विजेता बनाया। डिविलियर्स ने इकबाल अब्दुल्लाह के साथ सातवें विकेट लिए अविजित 91 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मैच जिताया। 
 
मैच के बाद उन्‍होंने कहा, 'मैं बहुत-बहुत घबराया हुआ था। मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिका तो मैच को करीब ले जाऊंगा। जैसे ही फील्‍डर के पास से गेंद बाउंड्री पार गई, मेरी आंखें विकेट पर जम गई।'
 
डी'विलियर्स ने आगे कहा, 'विराट ने कहा कि मौसम खराब है इसलिए मैंने स्मिथ पर प्रहार करना शुरू कर दिया। हम टूर्नामेंट के पहले भाग में पिछड़ गए थे, लेकिन अब दृश्‍य बदल चुका है। यहां के दर्शकों की आवाज से अधिक गूंज मैंने अब तक और कहीं नहीं सुनी।'
ये भी पढ़ें
IPL में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों पर विचार करे BCCI : जहीर अब्बास