एबी डिविलियर्स ने जिता तो दिया पर कहा, मैं घबरा गया था
रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज अब्राहम बैंजामिन डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
रायॅल चैलेंजर्स बंगलोर को इस खास मैच में चार विकेट से जीत दिलाने के बाद मैन ऑफ द मैच एबी डी'विलियर्स ने कहा कि मैच में एक समय वे बहुत घबरा गए थे।
डी'विलियर्स ने 47 गेंदों में 5 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 79 रन की मैच विजयी पारी खेली। डी'विलियर्स ने आरसीबी को 68 रन पर छह विकेट गिरने की बेहद खराब स्थिति से उबारकर विजेता बनाया। डिविलियर्स ने इकबाल अब्दुल्लाह के साथ सातवें विकेट लिए अविजित 91 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मैच जिताया।
मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बहुत-बहुत घबराया हुआ था। मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिका तो मैच को करीब ले जाऊंगा। जैसे ही फील्डर के पास से गेंद बाउंड्री पार गई, मेरी आंखें विकेट पर जम गई।'
डी'विलियर्स ने आगे कहा, 'विराट ने कहा कि मौसम खराब है इसलिए मैंने स्मिथ पर प्रहार करना शुरू कर दिया। हम टूर्नामेंट के पहले भाग में पिछड़ गए थे, लेकिन अब दृश्य बदल चुका है। यहां के दर्शकों की आवाज से अधिक गूंज मैंने अब तक और कहीं नहीं सुनी।'