• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers, South Africa, Australia, Abby's 200th ODI, rain, triangular cricket series
Written By
Last Modified: बारबाडोस , सोमवार, 20 जून 2016 (18:30 IST)

एबी डीविलियर्स का दक्षिण अफ्रीका के लिए 200वां वनडे धुला

एबी डीविलियर्स का दक्षिण अफ्रीका के लिए 200वां वनडे धुला - AB de Villiers, South Africa, Australia, Abby's 200th ODI, rain, triangular cricket series
बारबाडोस। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा त्रिकोणीय श्रृंखला का सातवां वनडे मैच यहां बारिश के कारण रद्द करना पड़ा जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर द. अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 200वां वनडे था। ओवरऑल यह उनका 205वां वनडे था।
          
ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल मैदान में रविवार को इस मैच को लगातार बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया। 32 वर्षीय डीविलियर्स के लिए यह मैच बेहद खास इसलिए था क्योंकि यह अपने देश की तरफ से उनका 200वां वनडे था।

एबीडी के साथ यह कुछ ऐसी ही स्थिति रही जो कि उनके 100वें टेस्ट में रही थी। डीविलियर्स का 100वां टेस्ट भी वर्षा से बाधित होने के बाद ड्रा रहा था। गुरुवार को द. अफ्रीका मेजबान वेस्टइंडीज से अपने अंतिम लीग मैच में भिड़ेगी। 
          
यदि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज करती तो वह सीधे फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेती। हालांकि उसके पास मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में जगह बनाने का मौका रहेगा। फाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
          
मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों को दो-दो अंक मिले जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पांच मैचों में दो जीत और दो हार से 12 अंक हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही मैचों से 11 अंक हैं। सीरीज की मेजबान और तीसरी टीम वेस्टइंडीज के चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद आठ अंक हैं।
          
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीकी पारी के पहले ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई। लगातार तीन घंटे और 20 मिनट बारिश होने के बाद मैच अधिकारियों ने पिच का निरीक्षण किया लेकिन मैदान बहुत अधिक गीला होने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
          
दक्षिण अफ्रीका ने एक ओवर में आठ रन बनाए थे। मंगलवार को मेजबान वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जबकि गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से उसका मुकाबला होगा, जिसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में स्थान बनाएंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फारुक़ अहमद ने छोड़ा बांग्लादेश का मुख्य चयनकर्ता पद