• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 2nd T20 Match, India woman cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2019 (10:52 IST)

T-20 Cricket : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चुनौती...

IND Vs ENG
भारत, इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 टी-20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को गुवाहाटी में खेला जाना है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने इस मैच को जीतना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। भारतीय महिला टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के पहले मैच में भी टीम 41 रनों से हार गई थीं। 

 
 
महिला क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि आगामी टी-20 विश्व कप से पहले टीम को अपने खेल में काफी सुधार करना पड़ेगा। न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत ने तीनों टी-20 मैच गंवा दिए थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी इसी ओर बढ़ती दिख रही है। 
 
टीम इस प्रकार है- 
 
भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),  भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल झंझाड, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा  यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हर्लीन देओल।
 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंक्ले, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया  एल्विस, एमी जोंस, लौरा मार्श, नैट स्काइवर, आन्या श्रबसोले, लिंसे स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, डेनली वाट, एलेक्स  हार्टले।
ये भी पढ़ें
रांची में इतिहास रच सकते हैं धोनी, मात्र 33 रन बनाकर अपने नाम कर सकते हैं यह रिकॉर्ड