शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 2 mistakes costs india 60 runs in 3rd T20I
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (15:56 IST)

तीसरा टी 20: 2 गलतियों की कीमत 60 रन से चुकाई भारत ने

तीसरा टी 20: 2 गलतियों की कीमत 60 रन से चुकाई भारत ने - 2 mistakes costs india 60 runs in 3rd T20I
तीसरे टी 20 में भारत को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी जब ऐरन फिंच सुंदर की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए । इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक जमा चुके मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के बीच लंबी साझेदारी देखने को मिली ।
 
भारत से दो ऐसी गलतियां हुई जिसके कारण उसे 60 रन से चुकानी पड़ी। पहली गलती हुई जब मैथ्यू वेड 50 रन पर खेल रहे थे। नटराजन की गेंद उनके पैड पर लगी और उन्होंने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान कोहली न जाने किस गफलत में थे कि उन्होंने रिव्यू लेने में देरी कर दी। स्क्रीन पर रीप्ले दिखाने के बाद तीसरे अंपायर ने भी रिव्यू करने से मना कर दिया। अगर रिव्यू का निर्णय कोहली समय पर ले लेते तो वेड आउट हो जाते । वेड 80 रन बनाकर आउट हुए।
 
वहीं 22 रन पर खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पैडल स्वीप मारने के चक्कर में गेंद हवा में उछाल दी और कीपर केएल राहुल ने कैच लपक लिया। पवैलियन का रुख कर चुके मैक्सवेल को अंपायर ने रोका और पता चला कि वह नो बॉल थी। मैक्सवेल ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । इसके बाद उनके दो कैच भी छूटे। अंतिम ओवर में जब वह आउट हुए तो उनका स्कोर 54 रन था। 
 
भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए 186 रनों का पीछा करना है । अगर यह दो गलती भारत से न होती तो भारत को काफी कम रनों के लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीता आखिरी T-20, टीम इंडिया नहीं कर सकी क्लीन स्वीप