हरभजनसिंह भी कर्फ्यू में फँसे
रिलायंस ने हेलिकॉप्टर की व्यवस्था
स्टार ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह यहाँ संक्षिप्त प्रवास के दौरान कर्फ्यू में फँस गए और उन्हें मुंबई जाने के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये चंडीगढ ले जाना पड़ा। हरभजन ने कहा कि मैं यहाँ 23 मई को अपने परिवार से मिलने आया था। मुझे मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी के साथ मुंबई में गुरुवार को जरूरी बैठक में भाग लेना है। रिलायंस कंपनी ने मेरे लिए हेलिकाप्टर की व्यवस्था की और मैं चंडीगढ़ रवाना हुआ। वहाँ से मुंबई की उड़ान लूँगा। हरभजन सुबह साढे़ सात बजे पीएपी मैदान से हेलिकाप्टर में बैठे जहाँ जिला प्रशासन ने विशेष हैलीपेड बनाया है। इस आफ स्पिनर ने कहा कि मेरे जीजाजी भी 23 मई को हिंसा में फँस गए थे। उन्हें अपने परिवार के साथ पूरी रात नजदीकी अस्पताल में बितानी पड़ी। विएना की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हरभजन ने पंजाब के लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। हरभजन ने कहा कि सभी पंजाबियों को संयम बरतना होगा ताकि राज्य में अमल बहाल हो सके। हरभजन ने कहा कि वह बुधवार को भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे जहाँ 5 जून से ट्वेंटी-20 विश्वकप में भाग लेंगे।उन्होंने कहा हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।