हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला : द्रविड़
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां डेक्कन चार्जर्स के हाथों 5 विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला।रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 126 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में चार्जर्स ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। इस विकेट पर संभवत: 150 का स्कोर अच्छा रहता। हमारे बल्लेबाजों ने 20 से 30 रन कम बनाए। चार्जर्स की शुरुआत अच्छी रही, जिससे हमारे लिए मौके कम हो गए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर द्रविड़ ने कहा कि हम इस टूर्नामेंट के दौरान पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्कोर का बचाव करते हुए सहज रहे हैं। इसलिए हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन हम अपनी रणनीति को सही तरह से अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। द्रविड़ ने कहा कि अब हम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते, इसलिए अंतिम मैच में जीत के साथ सत्र का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ चार्जर्स के कप्तान कैमरून वाइट ने जीत का श्रेय टीम के सामूहिक प्रयास को दिया।वाइट ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि घरेलू मैदान पर हारने का मिथक टूट गया। जीत के लिए टीम का सामूहिक प्रयास अच्छा था। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट जिस तरह का था, उस पर हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। (भाषा)