• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टीन से सिर्फ तीन विकेट पीछे हरभजन

गेंदबाज
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन आज दो विकेट लेने के साथ ही इस साल 12 टेस्ट में अब तक 57 विकेट अपने नाम कर लिए और वे वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टीन से सिर्फ तीन विकेट पीछे हैं।

स्टीन ने 11 टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर तेज गेंदबाज जहीर खान ने इरापल्ली प्रसन्ना को पछाड़कर 61 टेस्ट में 191 विकेट ले लिए। प्रसन्ना के नाम 49 टेस्ट में 189 विकेट हैं।

शतकवीर एंड्रयू स्ट्रॉस (123) इस साल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले केविन पीटरसन (870) के बाद दूसरे बल्लेबाज हो गए।

स्ट्रॉस के 843 रन हो गए हैं जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए और यह मुकाम हासिल करने वाले वे इंग्लैंड के 27वें खिलाड़ी हो गए।