सहवाग, भज्जी और मुनाफ की छुट्टी
धोनी और तेंडुलकर को उप-कप्तान बनाया
सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला और स्काटलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एक वनडे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान बने रहेंगे जबकि महेन्द्रसिंह धोनी को दौरे पर भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। सौरव गांगुली और सचिन तेंडुलकर की वनडे टीम में वापसी हुई है। इन दोनों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में आराम दिया गया था। आयरलैंड और स्काटलैंड में एकदिवसीय मैच के लिए टीम : राहुल द्रविड़ (कप्तान), महेन्द्रसिंह धोनी ( उप-कप्तान), गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर, युवराजसिंह, दिनेश कार्तिक, जहीर खान, एस. श्रीसंत, आरपी सिंह, अजीत आगरकर, पीयूष चावला, रमेश पोवार, रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा। इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम : राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंडुलकर (उप-कप्तान), महेंद्रसिंह धोनी, वसीम जाफर, दिनेश कार्तिक, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराजसिंह, जहीर खान, एस. श्रीसंत, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, रमेश पोवार, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा और राणादेब बोस। धोनी को एकदिवसीय टीम का उप-कप्तान बनाने के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रहा है तथा उसकी फिटनेस और फॉर्म काफी अच्छी है। वह क्रिकेट की अच्छी समझ रखता है। वेंगसरकर से जब पूछा गया कि धोनी को उप-कप्तान बनाने का मतलब क्या उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखना है। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य के कप्तान के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूँ। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को वन-डे के अलावा टेस्ट टीम में भी लिया गया है, लेकिन वेंगसरकर ने साफ किया कि दिनेश कार्तिक बांग्लादेश की तरह टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने बांग्लादेश में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह पहले की तरह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्हें दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में रखा गया है। तेंडुलकर को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए रखा गया है। इस बारे में चयन समिति अध्यक्ष ने कहा कि उनको टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में अपार अनुभव है और हम चाहते हैं कि वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान बने रहें। मुनाफ पटेल को घायल होने के कारण टीम में नहीं लिया गया, जबकि इरफान पठान पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। पठान को बांग्लादेश दौरे की टीम में भी नहीं रखा गया था।अफ्रो एशिया कप के दूसरे मैच के दौरान घायल होने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा कि मुनाफ को पीठ दर्द की समस्या है, लेकिन जहीर शत प्रतिशत फिट हैं। बंगाल के तेज गेंदबाज बोस को पिछले रणजी सत्र में 58 विकेट लेने का इनाम मिला है। बांग्लादेश दौरे के लिये उनका चयन न करने पर चयन समिति की आलोचना भी हुई थी। वेंगसरकर ने कहा कि बोस का चयन इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों को ध्यान में रखकर भी किया गया है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।