शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई (भाषा) , मंगलवार, 25 मार्च 2008 (12:15 IST)

सहवाग को अच्छे प्रदर्शन का विश्वास

वीरेन्द्र सहवाग टेस्ट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका
भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वे अपना अच्छा फॉर्म बरकरार रखेंगे।

आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहे एडिलेड टेस्ट की अंतिम पारी में शतक जमाया था। उन्होंने कहा- मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। पिछले टेस्ट की अंतिम पारी में मैंने 150 रन बनाए थे। मैं पहले घंटे सजगता के साथ खेलने के बाद आक्रामक रुख अपनाऊँगा।

सहवाग ने कहा कि भारत को आगामी श्रृंखला में घर में खेलने का फायदा मिलेगा। उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है, लेकिन यहाँ की गर्मी मेहमान खिलाड़ियों के लिए परेशानी बन सकती है।

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर पॉल हैरिस के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं और इसलिए उन्हें काफी मेहनत करना पड़ेगी। सहवाग ने कहा कि उन्हें टेस्ट या वन-डे टीम में किसी की भी कप्तानी में खेलने में कोई परेशानी नहीं है और वे किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं।