सचिन बने कोका कोला के हैप्पीनेस एंबेसेडर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को शीतल पेय बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला ने अपना 'हैप्पीनेस एंबेसेडर' नियुक्त किया है।प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार कंपनी ने महान बल्लेबाज सचिन के साथ तीन वर्षों का करार किया है जिसके लिए उन्हें करीब 20 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले सचिन कोका कोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सीको के एंबेसेडर थे। उनका करीब ढाई वर्ष पहले पेप्सीको के साथ करार खत्म हो गया था।पेप्सीको ने अधिक उम्र के व्यक्ति को अपनी कंपनी का एंबेसेडर न बनाने की रणनीति के तहत सचिन के साथ करार समाप्त किया था। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को भी अपनी कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर की भूमिका से हटाया था। कोका कोला इंडिया के निदेशक वसीम बसीर ने रविवार को कहा कि सचिन विश्वास, प्रतिबद्धता और धैर्य का प्रतीक हैं और उनका व्यक्त्वि यह दर्शाता है कि वह खुद की भलाई से पहले देश के लिए सोचते हैं। कोका कोला इंडिया भी इन सभी बातों का प्रतीक है इसलिए हमारी कंपनी के 'हैप्पीनेस एंबेसेडर' के रूप में सचिन सबसे सही चुनाव हैं। सचिन ने कोका कोला का एंबेसेडर बनने के बाद कहा 'मैं कोका कोला परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ। इस कंपनी ने देश के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। अब मैं भी उनकी इस नेक काम में मदद करूँगा।' (वार्ता)