मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 24 नवंबर 2011 (12:23 IST)

सचिन के शतक की उम्मीद में लंबी कतार

सचिन के शतक की उम्मीद में लंबी कतार -
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पहले दो दिन खास दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंडुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की उम्मीद में गुरुवार सुबह से ही वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए।

वानखेड़े के करीब स्थित मुंबई हाकी संघ के परिसर में मुंबई क्रिकेट संघ के टिकट काउंटर पर तीसरे दिन का खेल शुरू होने से एक घंटा पहले ही लंबी कतार लग गई थी। पुलिस कर्मचारियों और एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को मैच में पहली बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरकत में आना पड़ा।

पहले दो दिन जबकि वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब शाम के समय तक दर्शकों की संख्या बमुश्किल दस हजार तक पहुंची लेकिन आज इससे दोगुना दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि तेंडुलकर के क्रीज पर उतरने की संभावना है। (भाषा)