सचिन की पत्नी की प्रतिक्रिया
चयनकर्ता जकाउद्दीन का मत
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों का उनकी पत्नी डॉ. अंजलि ने खंडन करते हुए कहा कि अगर ऐसा कुछ होता तो सचिन ने उन्हें बताया होता। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सचिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ साल के अंत में होने वाली श्रृंखलाओं के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबर सचिन के नजदीकी दोस्तों के हवाले से प्रकाशित हुई है। लेकिन अंजलि ने एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में इसे महज 'अफवाह' बताते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें अनुमान लगाने की कोई बात ही नहीं है। दूसरा कोई किस तरह कह सकता है कि वह संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह संन्यास लेने के बारे में सोच रहे होते तो सबसे पहले हमें बताया होता। अगर सचिन वनडे से रिटायर हो रहे होते तो हम सभी लॉर्ड्स में वनडे श्रृंखला का अंतिम मैच देखने के लिए मौजूद रहते। बहरहाल सचिन के संन्यास लेने की खबर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी को भी मामला पूरी तरह साफ करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आनन-फानन में सचिन से फोन पर बात करके इसकी सच्चाई जाननी चाही। शेट्टी ने कहा कि जब मैंने सचिन से फोन पर बात की तो उन्होंने इन खबरों को केवल मीडिया की अटकलबाजी बताया। उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई दम नहीं है।