मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं पोंटिंग

संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं पोंटिंग -
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए जाने से पहले वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अभी वह संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

FILE
इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 156 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि मुझसे यह सवाल क्यों किया जा रहा है लेकिन मेरा मानना है कि मैं अभी टीम का हिस्सा बनने के लायक हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सक्षम हूं।’’

उन्होंने कहा कि यदि वह अच्छा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें परिणाम नहीं मिल रहा है तो फिर संभवत: संन्यास लेने का वह समय होगा लेकिन अभी ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह समय आ गया है।’’

पोंटिंग ने कहा कि वह भारत के सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरणा ले रहे हैं जिन्होंने दिखा दिया है कि वह टेस्ट स्तर पर अब भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। (भाषा)