मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , बुधवार, 23 अप्रैल 2008 (16:51 IST)

शोएब मामले की सुनवाई अगले सप्ताह

क्रिकेट बोर्ड गेंदबाज शोएब  अपील
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए पाँच साल के प्रतिबंध के खिलाफ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की अपील पर अपीली पंचाट 28 अप्रैल से सुनवाई शुरू करेगा।

पंचाट के प्रमुख न्यायमूर्ति आफताब फारूक ने कहा कि पंचाट के सदस्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हसीब अहसान की पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण सुनवाई में विलंब हो रहा है।

उन्होंने कहा हम औपचारिक सुनवाई 28 अप्रैल से शुरू करेंगे। इस दौरान शोएब और बोर्ड की दलीलें सुनी जाएँगी। दलीलें पूरी होने के बाद अंतिम फैसले तक पहुँचने के लिए हमें दो-तीन दिन का समय चाहिए। शोएब ने ट्रिब्यूनल के समक्ष नई और संशोधित अपील दायर की थी।