Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन (वार्ता) ,
सोमवार, 7 अप्रैल 2008 (20:21 IST)
शीर्ष क्रम की नाकामी से हारे-जयवर्द्धने
श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छह विकेट की हार के लिए अपने शीर्ष क्रम की विफलता को जिम्मेदार करार दिया है।
वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सिरीज में पिछड़ने के बाद रविवार को रामनरेश सरवन के शतक और शिवनारायण चन्द्रपाल की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका को छह विकेट से पराजित करके श्रृंखला को 1-1 को बराबरी पर समाप्त करा लिया था।
हार से निराश श्रीलंकाई कप्तान जयवर्द्धने ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि यह मुश्किल मैच होगा। मैच बराबरी पर था, मगर दूसरी पारी में हमारे शीर्ष चार विकेट जल्दी-जल्दी निकल जाना हमें महँगा पड़ा।
उन्होंने कहा कि हमारे सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए। हमने खराब शॉट खेलकर विकेट गँवाए और खुद पर दबाव बना लिया।
तिलन समरवीरा और चामिंडा वास ने सातवें विकेट के लिए 136 रन जोड़कर हमें जीतने का मौका दिया, मगर इसे भुना नहीं सके।