शिवांगी ने किया इरफान को बोल्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान अपनी दोस्त शिवांगी देव के साथ जल्द ही परिणय सूत्र में बँधेंगे। इरफान और शिवांगी लंबे समय से दोस्त हैं और सूत्रों के मुताबिक दोनों ने अपने-अपने परिवार की रजामंदी के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है।इरफान ने सूत्रों के हवाले से कहा कि वे और शिवांगी वडोदरा में ही रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे।इरफान और शिवांगी की पहली मुलाकात सन 2003 में कैनबरा में हुई थी। शिवांगी के पिता ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक हैं।