गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. शिवांगी ने किया इरफान को बोल्ड
Written By WD

शिवांगी ने किया इरफान को बोल्ड

Irfan Pathan to marry Shivangi | शिवांगी ने किया इरफान को बोल्ड
भारतीक्रिकेटीके हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान अपनी दोस्त शिवांगी देव के साथ जल्द ही परिणय सूत्र में बँधेंगे।

इरफान और शिवांगी लंबे समय से दोस्त हैं और सूत्रों के मुताबिक दोनों ने अपने-अपने परिवार की रजामंदी के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है।

इरफान ने सूत्रों के हवाले से कहा कि वे और शिवांगी वडोदरा में ही रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे।

इरफान और शिवांगी की पहली मुलाकात सन 2003 में कैनबरा में हुई थी। शिवांगी के पिता ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक हैं।