Last Modified: मेलबोर्न ,
शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (00:37 IST)
शिवसेना की धमकी से ऑस्ट्रेलिया गंभीर
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शिवसेना की देश के क्रिकेटरों के खिलाफ शिवसेना की धमकी को ‘गंभीर’ करार दिया है, लेकिन उन्होंने मार्च में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारत जाने का फैसला क्रिकेटरों पर ही छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने शिव सेना की घोषणा के बाद विदेश मंत्रालय से बातचीत की। शिवसेना ने कहा कि था वे मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों नहीं खेलने देंगे। विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
स्मिथ ने कहा कि यह एक राजनीतिक पार्टी का बयान था और उन्होंने बीते समय में भी क्रिकेट को नुकसान पहुँचाने की टिप्पणियाँ की हैं और उन्होंने बीते समय में कुछ मैचों को भी नुकसान पहुँचाया।
उन्होंने ‘स्काई न्यूज’ से कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों के खिलाफ विदेशों में किसी भी धमकी को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं। भले ही वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हों या ऑस्ट्रेलियाई लोग, जहाँ तक भारत या अन्य देशों की यात्रा की बात है तो हमें यात्रा संबंधी सलाह को सावधानी से लेना चाहिए।
सेना ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों पर हो रहे नस्ली हमलों के बाद यह धमकी दी थी। स्मिथ ने हालाँकि कहा कि खिलाड़ी अगर भारत जाना चाहते हैं तो उन्हें खुद फैसला करना होगा।
स्मिथ ने कहा कि अंत में यह ऑस्ट्रेलियाईयों का खुद का फैसला होगा। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला होगा। इस बीच विक्टोरिया बुशरेंजर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड जो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच हैं, ने कहा कि शिवसेना की धमकी उन्हें आईपीएल से हटने से नहीं रोक सकती।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहज हूँ कि हमारे लिए जो सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, वे संतोषजनक हैं और आगे भी ऐसा ही रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्व में चल रही किसी भी तरह की हिंसा आपको नर्वस बनाती है, लेकिन आपको सही समय पर सही जगह होना चाहिए और खतरनाक संभावनाओं से दूर रहना चाहिए। निश्चित रूप से मैं ऐसा करुँगा।
कई स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के इस साल के आईपीएल में भाग लेने की उम्मीद है, जो मार्च अप्रैल में होगा। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में राष्ट्रीय टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग और संन्यास ले चुके शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन शामिल हैं। (भाषा)