Last Modified: किंग्सटाउन (वार्ता) ,
बुधवार, 15 जुलाई 2009 (10:09 IST)
शकीब और शहादत पर जुर्माना
बांग्लादेश के स्पिनर शकीब अल हसन और तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर सेंट विंसेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अत्यधिक अपील करने के कारण उनकी मैच फीस का क्रमश: दस प्रतिशत और पाँच प्रतिशत जुर्माना किया गया है। टीम के सलामी बल्लेबाज इमरुल कइस को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है।
रविवार को समाप्त हुए इस मैच के बाद सुनवाई करते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने इन तीनों खिलाड़ियों को दोषी ठहराया। इन खिलाड़ियों ने मैच के आखिरी दिन कई बार जरूरत से ज्यादा बार अपील कर आईसीसी की आचार संहिता के नियम ।.5 का उल्लंघन किया था।
पायक्राफ्ट ने कहा कि लंबे समय तक अपील करने का मतलब है एक बार से अधिक अपील करना और इससे अम्पायरों पर दबाव पड़ता है। मैं बांग्लादेश के खिलाड़ियों के मनोबल और उत्साह को समझ सकता हूँ क्योंकि उन्हें अरसे बाद जीत नजदीक दिख रही थी और ऐसा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार हो रहा था। लेकिन जरूरत से ज्यादा अपील करना खेल भावना के विपरीत है और इसका क्रिकेट में कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि इमरुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपेक्षाकृत नए हैं क्योंकि वे अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल ही रहे थे। मुझे लगता है कि उन्हें आईसीसी की आचार संहिता की पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस घटना से सबक मिल गया होगा और वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।
मैदानी अम्पायरों अशोक डी सिल्वा और टोनी हिल, तीसरे अम्पायर क्लाइड डंकन और चौथे अंम्पायर गोलैंड ग्रीव्स ने इन खिलाड़ियों पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए थे। मामले की सुनवाई के दौरान ये खिलाड़ी अम्पायर और बांग्लादेश के टीम मैनेजर शफीक उल हक भी मौजूद थे।