Last Modified: सिडनी ,
शनिवार, 26 नवंबर 2011 (19:03 IST)
वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना लगभग तय है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने चोट की समस्या से निपटने के लिए उनके अलावा युवा तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया है।
वॉर्नर आलराउंडर शेन वॉटसन की जगह लेंगे। वॉटसन के अलावा मिशेल जॉनसन, पैट्रिक कमिन्स, रेयान हैरिस और शॉन मार्श चोट के कारण सिरीज से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले तेज गेंदबाजी आक्रमण में जेम्स पेटिनसन, बेन कटिंग और मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवेरारिटी ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल माइकल बीयर और ट्रेंट कोपलैंड को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम इस प्रकार है- माइकल क्लार्क (कप्तान), फिलिप ह्यूज, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, रिकी पोंटिंग, माइकल हसी, ब्रेड हैडिन, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेम्स पेटिनसन और बेन कटिंग। (भाषा)