गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. वेस्टइंडीज टीम में बदलाव नहीं
Written By भाषा
Last Modified: किंग्सटन (भाषा) , मंगलवार, 30 जून 2009 (17:35 IST)

वेस्टइंडीज टीम में बदलाव नहीं

West Indies cricket team | वेस्टइंडीज टीम में बदलाव नहीं
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 और 5 जुलाई को होने वाले तीसरे और चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

पहले मैच में 19 रन बनाने वाले डेरेन ब्रावो टीम में बने हुए हैं। हरफनमौला डेविड बर्नार्ड और बाएँ हाथ के बल्लेबाज नरसिंह देवनारायण भी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैंचार मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।

टीम इस प्रकार है - क्रिस गेल (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लियोनेल बेकर, डेरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो, सुलेमान बेन, डेविड बर्नार्ड, शिवनारायण चंद्रपाल, नरसिंह देवनारायण, रूनाको मोर्टन, रवि रामपाल, रामनरेश सरवन और जेरोम टेलर।