विश्वकप की जीत का समारोह आज से
वर्ष 1983 में लॉर्ड्स के मैदान में दिग्गज वेस्टइंडीज की टीम को हराकर तिरंगा लहराने वाली विश्व विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रविवार से शुरू हो रहा है।1983
विश्वकप विजय के इस सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कर रहा है। उस ऐतिहासिक उपलब्धि के खुशनुमा पल की याद ताजा करने के लिए आयोजित की शुरुआत आज दोपहर यहाँ विश्व विजेता टीम के सदस्यों द्वारा रत्नजडि़त बल्ले के अनावरण से होगी। इसके अलावा विश्व विजयी टीम के खिलाड़ी जेपी गोल्फ कोर्स में एक राउंड गोल्फ भी खेलेंगे। शाम में ये सभी खिलाड़ी एक होटल में एकत्र होंगे जहाँ बीसीसीआई 1983 विश्वकप के फाइनल में वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम को हराने वाली भारतीय टीम के सदस्यों को सम्मानित करेगी। इसके अलावा बीसीसीआई इन सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपए का चेक भी प्रदान करेगी।