• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

विराट कोहली पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना

विराट कोहली पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना -
WD
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के कारण 20 हजार डॉलर का जुर्माना ठोका गया है।

मैच के खत्म होने के बाद जब बेंगलोर की टीम के ओवर का आकलन किया गया तो उन्हें दो ओवर निर्धारित समय सीमा के बाद फेंकने का दोषी पाया गया।

आईपीएल ने शुक्रवार को जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल में बेंगलोर को पहली बार आचार संहिता के अनुसार धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया है, इसलिए कप्तान पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। (वार्ता)