• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वानखेड़े मसले पर बॉलीवुड शाहरुख के साथ

वानखेड़े मसले पर बॉलीवुड शाहरुख के साथ -
FILE
एमसीए अधिकारियों के साथ भिड़ने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के पक्ष में आज बॉलीवुड खड़ा नजर आया।

शाहरुख के करीबी दोस्त और निर्देशक करण जौहर ने टि्‍वटर पर कहा कि शाहरुख सर्वश्रेष्ठ पिता में से हैं और उनका बच्चों को लेकर काफी रक्षात्मक रवैया रहता है। वे यही करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन पर आरोप लगाने का क्या मतलब है। कोई भी उनकी जगह होता तो ऐसा ही करता।

अभिनेत्री सेलीना जेटली ने कहा कि मैं भी जुड़वा बच्चों की मां हूं और बच्चे के मामले में माता-पिता किसी भी हद तक जा सकते हैं। शाहरुख अच्छे पिता हैं। वे अपने बच्चों की रक्षा कर रहे थे। क्या सितारे इंसान नहीं होते।

कहानी के निर्देशक सुजाय घोष ने कहा कि शाहरुख मामले के बारे में पढ़ा। मुझे लगता है कि शाहरुख ने काफी भद्र आचरण किया है। यदि मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो मैं उन लोगों का सिर फोड़ देता।

निर्देशक अनुराग बसु ने कहा कि शाहरुख का बर्ताव पूरी तरह सही था। यदि मेरी बेटी होती तो मैं उनका सिर फोड़ देता।

संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा- ‘मेरे परिवार को छूकर देखे। मैं उन्हें मार डालूंगा। शाहरुख बिलकुल सही थे।’

टीवी अभिनेता रोनित राय ने कहा कि वानखेड़े पर शाहरुख एक अभिनेता ही नहीं, पिता भी थे। अपने बच्चों की रक्षा के लिए पिता माफी क्यों मांगे। सत्यमेव जयते। (भाषा)