1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :सिडनी (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

..वरना बेहतरीन खिलाड़ी खो देगा विश्व क्रिकेट

टिम मे विश्व क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुखिया टिम मे ने आगाह किया है कि अगर बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया तो विश्व क्रिकेट अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ी खो बैठेगा।

मे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में आईपीएल के लिए जगह बनाना बेहद जरूरी है। इससे खिलाड़ी अत्यधिक थकान की वजह से जल्द संन्यास लेने पर मजबूर नहीं होंगे। अगर आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया तो विश्व क्रिकेट कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से हाथ धो बैठेगा।

एसीए द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में यह पता चला है कि भारतीय क्रिकेट लीगों आईपीएल तथा बागी लीग इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने वाले तमाम खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले लेंगे।

सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय लीगों में खेलने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनुबंधित 47 प्रतिशत खिलाड़ी तथा प्रान्तीय टीमों से जुड़े 49 फीसदी खिलाड़ी जल्द संन्यास ले सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाली मोटी रकम के बारे में मे ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का जीवन स्तर और बेहतर होगा। गरीब देशों के खिलाड़ियों के लिए तो आईपीएल वरदान से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि देखा जाए तो आईपीएल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अच्छे पैसे दे रहा है। कंगारू खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा रकम मिल रही है।