लॉर्ड्स में होगा दिन-रात का मैच
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले यहाँ के लॉर्ड्स मैदान पर दूधिया रोशनी में पहला मैच सितंबर में खेला जाएगा।मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) से के अनुसार 10 सितंबर को होने वाले इस प्रो-40 मैच में मिडिलसेक्स और डर्बीशायर की टीमें आमने-सामने होंगी।एमसीसी के सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीथ ब्रैडशा ने कहा कि हमें लॉर्ड्स में दूधिया रोशनी में पहले मैच का आयोजन करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस मैच में अस्थाई फ्लड लाइट के इस्तेमाल की वेस्टमिंस्टर परिषद से इजाजत मिलने पर हम खुश हैं। एमसीसी का गठन 1787 में किया गया था और 1814 से ही पूर्वी लंदन में लॉर्ड्स से काम कर रहा है।