Last Modified: लाहौर ,
गुरुवार, 19 मई 2011 (15:58 IST)
लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड का टेस्ट शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 21 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होने वाला टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह मैच दोनों क्रिकेट प्रेमी देशों के बीच 100वां टेस्ट होगा।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ईसीबी दोनों देशों के बीच मैचों का शतक पूरा होने के इस ऐतिहासिक टेस्ट को खास बनाना चाहते हैं जिसके लिए वे किसी बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा कर रहे हैं
वहीं टोरांटो में रहने वाले श्रीलंकाई मूल के एक वकील ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) को इस बात की जानकारी दी है कि यह मैच क्रिकेट इतिहास का 2000वां टेस्ट भी है। वहीं इसे यादगार बनाने के लिए दोनों देशों के बीच डाक टिकट जारी करने की सलाह भी दी गई है।
कोलियर ने इस बारे में कहा कि हम इस बारे में आधिकारिक रूप से पुष्टि करेंगे कि क्या यह क्रिकेट इतिहास का 2000वां टेस्ट मैच है और अगर ऐसा है तो इसे यादगार बनाने के लिए हम हम विशेष योजना तैयार करेंगे। आईसीसी अधिकारियों ने बताया कि इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत के साथ होने वाले मैचों को लेकर प्रशंसकों में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए विश्वकप फाइनल से अधिक उत्सुकता है। इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए अधिकतर मैचों के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। (वार्ता)