• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ब्रिजटाउन , रविवार, 3 जून 2007 (21:13 IST)

लारा ने जल्दबाजी में फैसला लिया-होल्डिंग

लारा ने जल्दबाजी में फैसला लिया-होल्डिंग -
क्रिकेट जगत की अनेक मशहूर हस्तियों ने वेस्टइंडीज के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिटायरमेंट के मौके पर उनके योगदान को याद किया है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहाँ खेला गया विश्व कप का आखिरी सुपर आठ लीग मुकाबला लारा का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था।

पहले लारा की योजना विश्व कप के बाद सिर्फ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने की थी, लेकिन वेस्टइंडीज के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।

क्रिकेट जगत ने इस मौके पर लारा के योगदान को याद करते हुए उन्हें महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया, लेकिन माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर जैसे कुछ लोग उनके फैसले से सहमत नहीं दिखाई दिए।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष केन गॉर्डन ने कहा कि मेरे विचार से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों से रिटायर होने का फैसला जल्दीबाजी में लिया है। उनमें अभी कुछ क्रिकेट बचा था और वह कम से कम एक बड़े दौरे में टीम के साथ बने रह सकते थे।