गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (16:58 IST)

ये थे उथप्पा के ट्‍वेंटी-20 के शॉट्‍स

इन शॉटों का अभ्यास किया था

ये थे उथप्पा के ट्‍वेंटी-20 के शॉट्‍स -
इंग्लैंड के खिलाफ छठे वनडे में भारत के लिए मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वह ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए रचनात्मक शॉटों का अभ्यास कर रहे थे, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में काफी काम आए।

ओवल में दो गेंद शेष रहते भारत को दो विकेट से जीत दिलाने के बाद उथप्पा ने कहा कि मैं ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए अलग तरह के शॉटों का अभ्यास कर रहा था और यह आज काफी काम आए।

उथप्पा जब क्रीज पर महेंद्रसिंह धोनी का साथ निभाने उतरे, तब भारत को 10 ओवर में 83 रन की जरूरत थी। धोनी ने उथप्पा के साथ 46 गेंद में 60 रन जोड़े और अंतिम दो ओवर में तीन विकेट गिरने के बावजूद आखिरी ओवर में लगातार दो चौके मारकर भारत को जीत दिलाई।

बंगलोर के 21 वर्षीय बल्लेबाज उथप्पा ने अधिकतर रन विकेट के पीछे बटोरे और कुछ दर्शनीय शॉट भी लगाए। उथप्पा ने कहा कि फाइन लेग ऊपर खड़ा था, इसलिए मुझे पता था कि वह ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर कराने का प्रयास करेंगे। इसलिए मैंने फैसला किया कि या तो मैं इसे स्ट्रेट में मारूँगा या फिर इसे फुलटॉस बनाते हुए फाइन लेग के ऊपर से खेलूँगा।

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उथप्पा की यह पारी भारत के क्रिकेट भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। द्रविड़ ने कहा कि तेज गेंदबाजों पर अधिक रन पड़ने के कारण उन्हें अंतिम ओवरों में युवराजसिंह से गेंदबाजी कराने को मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अंतिम ओवरों में हमारे तेज गेंदबाजों ने काफी रन दिए। हमें इस क्षेत्र में सुधार करना होगा। भारत को 94 रन बनाकर शानदार शुरुआत देने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने सचिन तेंडुलकर ने कहा कि यह शानदार टीम प्रदर्शन है।

इस दौरे में पाँचवीं बार 90 पर आउट होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगर मैं 90 रन बनाता रहूँ और टीम जीतती रहे, तो मुझे खुशी होगी।

मैच में शिकस्त झेलने के बाद मेजबान टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि हारने के बावजूद इस मैच से काफी सकारात्मक पक्ष उभरकर आए हैं।

उन्होंने कहा कि लड़कों ने काफी प्रतिबद्धता दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सचिन और सौरव अनुभवी हैं और वह किसी भी टीम के साथ ऐसा कर सकते हैं।