शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

यूनिस को दोबारा कप्तानी की पेशकश नहीं

यूनिस को दोबारा कप्तानी की पेशकश नहीं -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नसीम अशरफ ने कहा है कि यूनिस खान को भविष्य में फिर कभी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की पेशकश नहीं की जाएगी।

अशरफ ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर चयन के लिए उनके नाम पर विचार होगा, लेकिन अब कभी उन्हें टीम की कप्तानी की पेशकश नहीं होगी।

उन्होंने कहा जहाँ तक पाकिस्तान के लिए उनके खेलने की बात है तो जब भी वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे, उनके नाम पर विचार किया जाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह कभी कप्तान बन सकते हैं।

विश्व कप में टीम के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद इंजमाम उल हक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यूनिस को पेशकश की गई, जिन्होंने खराब फार्म निजी दबाव और पाकिस्तानी क्रिकेट के हालात से नाराजगी का हवाला देकर कप्तानी से इंकार कर दिया।

यूनिस के धुर समर्थक रहे अशरफ ने पहले उन्हें कप्तानी के लिए मना लिया था, जब पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी उन्होंने कप्तानी से इंकार किया था, लेकिन विश्व कप के बाद उन्होंने कप्तानी से फिर मना कर दिया।

अशरफ जोड़ो
अशरफ अशरफ ने कहा ईमानदारी से कहूँ तो यूनिस के इंकार पर मैं काफी निराश हुआ।
उन्होंने कहा कि वह इसलिए निराश हैं क्योंकि इंजमाम के विकल्प के तौर पर यूनिस को तैयार किया गया था। बोर्ड ने भावी कप्तान के तौर पर उन पर काफी मेहनत की जो बेकार गई।

अशरफ ने कहा कप्तानी से इंकार पर उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई का सवाल नहीं उठता। एक इंसान के तौर पर उन्हें अपनी राय कायम करने का पूरा हक है, लेकिन यह तय है कि अब वह कभी कप्तान नहीं बनेगा। फिलहाल यॉर्कशायर काउंटी क्लब के लिए खेल रहे यूनिस 23 सितंबर के बाद पाकिस्तान के लिए उपलब्ध होंगे।